Monday, August 1, 2022

निबोहरा क्षेत्र में घर में सो रही महिला से अश्लील हरकत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 संवादाता सभा जीत बर्मा फतेहाबाद आगरा


फतेहाबाद ।फतेहाबाद सर्किल के निबोहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर कमरे में सो रही एक महिला से शुक्रवार रात एक युवक ने अश्लील हरकत कर दी। महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निबोहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने कमरे में सो रही थी शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे एक युवक उसके कमरे में घुस आया तथा उसके साथ  अश्लील हरकत करने लगा। महिला जाग गई तो उसने तत्काल शोर मचा दिया। महिला का शोर सुनकर आरोपी भाग गया। पीड़िता ने थाना निबोहरा में आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया। रविवार को पुलिस ने फतेहाबाद  निबोहरा मार्ग से आरोपी जगबीर निवासी सलेमपुर धनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फतेहाबाद के तीन पीएचसी पर लगाया गया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, 135 मरीजों का परीक्षण

 संवादाता सभा जीत बर्मा फतेहाबाद आगरा


फतेहाबाद 31 जुलाई। फतेहाबाद के तीन पीएचसी कुतकपुर गुर्जर, पैतिखेड़ा, निबोहरा पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को किया गया। मेले में ग्रामीण अंचल से आए 135 मरीजों का परीक्षण किया गया था तब दवाएं वितरित की गई। इस दौरान को कुतुकपुर गुर्जर 60,  निबोहरा 28 तथा पेति खेड़ा में 47 मरीजों का परीक्षण किया गया इन मरीजों में 51 पुरुष, 58 महिलाएं तथा 26 बच्चे शामिल हैं । तथा उन्हें दवा का वितरण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ वीके सोनी ने बताया कि अब हर रविवार इन पीएचसी पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस दौरान प्रमुख रूप से , डा. प्रमोद कुशवाह,  संजय शर्मा, डा पवन कुमार, सौरभ कुलश्रेष्ठ,  सहित बडी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।

राजकीय हाई स्कूल नंदा पुरा में मनाया गया तीज उत्सव

संवादाता सभा जीत बर्मा फतेहाबाद आगरा


फतेहाबाद । राजकीय हाई स्कूल नंदा पुरा में तीज महोत्सव विद्यालय के स्टाफ एवं अभिभावकों द्वारा शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता के साथ साथ महिला स्टाफ ने झूला भी झूला  इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महिला अभिभावक मौजूद रहे।

राजकीय हाई स्कूल नन्दापुरा में हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर शनिवार को तीज महोत्सव का आयोजन सहायक अध्यापिका अमिता के निर्देशन में महिला अभिभावकों संग हर्षोल्लास के साथ किया गया। पुरातन छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मेहंदी प्रतियोगिता, मंत्र लेखन "ओम नमः शिवाय" प्रतियोगिता, श्रंगार शब्द आधारित फिल्मी गीत गायन, नृत्य, सामूहिक नृत्य, सावन के झूला गीत  आदि कार्यक्रम का आनंद सभी ने लिया । कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने स्टाफ संग झूले का आनंद लिया। इस दौरान दिव्या वशिष्ठ  पूनम देवी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय से महिला शिक्षिकाएं रागिनी तथा अंशु भी उपस्थित रहे।

देहात क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक भैंस की मौत व दो गाय बाल बाल बची

 फतेहाबाद । देहात क्षेत्र में बीती रात मूसलाधार बारिश से थाना डौकी के गांव नगला अमान मे एक किसान के कच्चे मकान की दीवार गिरने से  उसके मलबे में  तीन पशु दब जिनमे से एक भैंस की मोके पर ही मौत हो गई और दो गाय बाल बाल बच गई। 

प्राप्त जानकारी अनुसार मूसलाधार बारिश होने से थाना डौकी क्षेत्र के गांव नगला अमान निवासी जगदीश पुत्र मोती लाल के घर के पास एक कच्चे मकान की दीवार मूसलाधार बारिश से भरभराकर गिर गई।और दीवार के मलबे में एक भैंस, दो गाय दब गई। किसान जगदीश का कहना है कि दीवार गिरने से एक भैंस मौकै पर ही मौत हो गई और दो गाय बाल बाल बच गई। और ग्रामीणों की सहायता से दीवार के मलबे से पशुओ निकाला गया ।वही गांव मे दूसरी घटना  श्री भगवान पुत्र रमेश के कच्चे मकान दीवार की  गिरने से तीन बकरी  दब  गई थी।आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से दीवार के मलबे में दबी बकरियों को निकाल लिया ।