Tuesday, October 15, 2019

1200 वर्ष प्राचीन धरोहर अमरकोट के किले पर कब्जे का प्रयास

"सुसनेर की लगभग 1200 वर्ष प्राचीन धरोहर अमरकोट के किले पर कब्जे के प्रयास जारी ।"
दैनिक अयोध्या टाइम (म.प्र.)ब्यूरो नितेश शर्मा के साथ अनिल गिरी।



आगर मालवा। "सुसनेर की लगभग 1200 वर्ष प्राचीन धरोहर अमरकोट के किले पर कब्जे के प्रयास जारी ।"
कोटा स्टेट के राजपुरोहित की सातवी पीढ़ी के वारिस मुरली मनोहर पारिख ने किले को बताया अपनी निजी सपत्ति ।
कोटा के महाराजा द्वारा अमरकोट की भूमि उनके पूर्वजो को देने की बात कही ।
मनोहर पारिख का दावा भूमि मिलने पर उनके पूर्वजो ने ही बनवाया था यहां पर किला ।
स्वयं के पास मालिकाना हक के समस्त दस्तावेज मौजूद होने की बात कही ।
किले और आस पास स्थित भूमि पर निजी संपत्ति के बोर्ड लगाए गए ।
सुसनेर एसडीएम ने किले और भूमि को शासकीय संपत्ति बताते हुए मुरली मनोहर को आज स्वामित्व के दस्तावेज दिखाने को कहा था ।
अभी तक नही दिखाए गए दस्तावेज ।
शासकीय संपत्ति पर यदि कब्जे का प्रयास पाया तो तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी कर विधि अनुसार कार्यवाही करने की बात एसडीएम ने कही ।


No comments:

Post a Comment