Wednesday, January 29, 2020

लूट के मामले का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार




शिवपुरी - दिनांक 26.05.18 को फरियादी मोहर सिंह पुत्र परमाल सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम पगारा ने रिपोर्ट की, कि वह अपनी टीवीएस स्टार स्पोर्ट मोटरसाइकिल से अमरलाल पाल को रन्नौद  छोड़कर अकेला वापस अपने घर जा रहा था, करीबन 07ः15 बजे शाम को सिद्ध कलेश्वर घाटी के ऊपर मथना रोड पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने रोककर कट्टा अड़ाकर मेरी जेब से मोबाइल जिओनी कंपनी का एवं पर्स जिसमें 2000 रू रखे थे मय मोटरसाइकिल के लूट कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद में अपराध क्रमांक 100/18 धारा 392 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना में आरोपी रमेश पुत्र मंगल सिंह केवट निवासी हरिपुरा थाना कोलारस द्वारा कोलारस में एक दुकानदार के पास मोबाईल बेचने को दिखाया, संदेह होने पर दुकानदार ने समझदारी दिखाते हुए आधार कार्ड लिया जिससे नाम पता ज्ञात होने पर तत्काल थाना प्रभारी रन्नौद उनि. के. एन. शर्मा को सूचित किया जिस पर से थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा पुलिस टीम के साथ उसके गांव जाकर तलाश किया तो आरोपी गांव छोड़कर लापता हो गया। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त घटना के आरोपी को पकड़ने हेतु एक टीम को गठन किया उक्त पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में आरोपी की धरपकड़ की कार्यवाही शुरू की गई आज दिनांक 28.01.20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश पुत्र मंगल सिंह केवट उम्र 35 साल निवासी हरीपुरा थाना कोलारस को दबोचकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा 1 साल 8 माह पूर्व की उक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए अपने एक साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी रमेश केवट से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस तथा एक लूटा हुआ मोबाइल जिओनी कंपनी का कीमत 5000 रू का बरामद कर लिया है तथा उसके साथी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment