Friday, February 7, 2020

ग्राम वासियों के लिए मुसिबत बना मुर्गा फार्म गांव में संक्रमित बिमारियां फैलने का खतरा





सुरसा/ हरदोई।( अयोध्या टाइम्स) सुरसा थाना क्षेत्र के शेखपुर मढिया में गांव से सटाकर खोला गया मुर्गा फार्म गांव वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं फार्म से फैलती दुर्गंध और गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार है जबकि फार्म के पडोस में ही प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सैकडो बच्चे विद्यालय आते हैंं। गांव निवासी रामबीर रामराज राजू मान सिंह वीरेन्द्र सिंह नेकराम अरूणेश गूरूप्रसाद दिनेश पुत्रीलाल सुबेदार मेवाराम आदि ने सुरसा थाना प्रभारी को दिये शिकायती पत्र में बताया की गांव निवासी एक दंबग व्यक्ति ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही गांव से सटाकर ही मुर्गा फार्म खोल दिया जबकि मुर्गा फार्म के पास ही गांव के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है जहां के सैकड़ो बच्चे फार्म की बदबू और गंदगी से परेशान होते हैं और इसकी गंदगी के संक्रमण से समूचे गांव में संक्रमित बिमारियों के फैलाने का खतरा भी बना रहता फार्म से निकली दुर्गंध हमेशा गांव में फैली रहती है जिससे हम सभी का जीना दुश्वार हो गया है पिछली शिकायत पर फार्म बंद करवा दिया गया था लेकिन इस बार फिर उसमें बच्चे डाल दिऐ गये जिससे गांव में फिर बदबू और संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment