Friday, February 7, 2020

नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु जिला प्रशासन ने कसी कमर



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)जनपद में बोर्ड परीक्षा 2020 को निष्पक्ष, शान्ति पूर्वक एवं नकल विहीन कराने हेतु जनपद के 119 परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में बने मानीटरिंग सेल एवं कन्ट्रोल रूम तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया।
मानीटरिंग सेेल के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कई विद्यालयों के परीक्षा कक्षों एवं कार्यालय कक्ष में लगाये गये सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को देखा तथा कापियां रखने वाले कक्ष एवं कुछ अन्य कक्ष के सीसी कैमरे बन्द दिखने पर जिलाधिकारी ने मानीटरिंग सेल नोडल मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे से कहा कि ऐसे सभी विद्यालयों के प्रबन्धकों को पत्र के माध्यम से चेतावनी जारी कर दें कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रत्येक दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक सभी विद्यालयों के परीक्षा कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में लगे सीसी कैमरों की मानीटरिंग की जायेगी, इसलिए सभी विद्यालय प्रबन्धक प्रत्येक दशा में उक्त समय तक विद्यालय के सभी सीसी कैमरे आन रखें और परीक्षा प्रारम्भ होने पर दोनों पालियों की परीक्षा प्रारम्भ होने पर विद्यालय गेट से परीक्षा कक्ष एवं कार्यालय कक्ष के सीसी कैमरे दो घंटे पूर्व से आन रहेगें जिसमें गेट पर छात्र-छात्राआंे की तलाशी तथा परीक्षा देने की समस्त गतिविधियां सीसी कैमरे में आनी चाहिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कापियां रखे गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा विद्यालयों को दी गयी कापी रजिस्ट्रर को देखा तथा नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान परीक्षा के लिए दी गयी कापियों के अंकों का मिलान अवश्य करें। उन्होने स्ट्रांग रूम की देखरेख में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि बिना उच्चाधिकारी की उपस्थित के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के आस-पास न आने दें। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिस्टेªट दीपक वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज सुधाकर बाजपेयी उपस्थित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment