Saturday, March 21, 2020

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगो ने बनाये नए नए ट्रिक्स



सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पेट्रोल पंप,बैंक आदि स्थानों पर भीड़ भाड़ से निपटने के लिए एक एक दो दो लोगो को बुलाकर दवाइयां,पैट्रोल,पैसा आदि कार्य करते दिखा।
           बताते चले स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विपुल वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को एलर्ट करके एक एक दो दो मरीज बारी बारी करके देखने के लिए कहा गया है। वही पर बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने बताया कि बचाव ही जानकारी है। इसके मद्देनजर सभी को टोकन बांटकर बारी बारी से पैसा जमा व निकासी का कार्य किया जा रहा है। पैट्रोल पम्प के प्रबंधक शिवप्रकाश मिश्रा कस्बा व क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के साथ भीड़ इकट्ठा न हो पाए एक-एक या दो करके डीजल व पैट्रोल की सप्लाई  दी जा रही है। साथ ही जनता को जागरूक करते हुए बताया कि भीड़ इकट्ठा न करे पैट्रोल व डीजल बांटने के बाद हाँथ धुले व पैट्रोल डालने पर उचित दूरी बनाए रखे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment