Saturday, March 28, 2020

कोरोनावायरस को मिटाने व विषम परिस्थिति में काम करने वाले पत्रकारों के साथ भारतीयों के लिए हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग कैंडल लाइट प्रार्थना करें....... ज्योति बाबा

कानपुर नगर  ,कोरोनावायरस को मिटाने के लिए व विषम परिस्थिति में काम कर रहे भारतीय मित्रों की सेहत की सलामती के लिए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग कैंडल लाइट प्रार्थना लॉक डाउन रहने तक जरूर करें उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ करोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत इन विषम परिस्थितियों में काम कर रहे पत्रकार, सफाई कर्मी व मेडिकल कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य ,कोरोनावायरस को मिटाने हेतु सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कैंडल लाइट प्रार्थना के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि हम कोरोनावायरस को तृतीय चरण में जाने से रोकने के लिए मेडिकल एडवाइजरी का जरूर पालन करें और सरकार द्वारा पान मसाला गुटखा व तंबाकू के प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद अभी भी लोग ब्लैक में लेकर खा रहे हैं ऐसे सभी अवैध बेच रहे दुकानदारों को चिन्हित कर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के लिए सूचित करें और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा आप और आपके बच्चों को कैंसर के मुख में जाने से रोकने व कोरोनावायरस से बचाने हेतु पान मसाला गुटखा तंबाकू पर प्रतिबंध जो लगाया गया है उसे हम सब मिलकर सफल बनाएं ,क्योंकि सरकार के हर उस निर्णय का हमें साथ देना है जो भारत की जनता के हित में है । समाजसेवी राकेश चौरसिया ने कहा कि जब तक देश में लॉक डाउन  रहता है तब तक हम सभी को ज्योति बाबा द्वारा बताई गई सोशल डिस्टेंसिंग कैंडल लाइट प्रार्थना कर नशे व कोरोना से बचें। योग गुरु ज्योति बाबा ने इन परिस्थितियों में स्वस्थ रहने के लिए आम जनता को मंत्र दिया कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिए ,संतरा नींबू का प्रयोग करें मांसाहार से बचें ,और ज्यादा तला भुजा खाना ना खा कर सात्विक भोजन करें और समय को ध्यान साधना में लगाकर अपने तमोगुण जैसे नशा से दूर हो जाएं ।

अन्य भाग लेने वालों में प्रमुख पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव निखिलेश चौरसिया ,शीला ,चिंटू ,सीमा, गोली इत्यादि थे 

 

 

No comments:

Post a Comment