Saturday, March 28, 2020

लाक डाउन की वजह से पलायन कर रहे मजदूरों कोे समाजसेवियों ने कराया जलपान



बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बचाव के चलते लाक डाउन का आदेश होते ही पूरे देश में आम जनजीवन ठप हो गया जिसके चलते फैक्ट्रियां बंद हो गई जहां पर दैनिक मजदूरी कर रहे मजदूरों के सामने भुखमरी खड़ी हो गई वहां से यह मजदूर पैसों की तंगी तथा साधन बंद होने के चलते पैदल ही अपने घरों की तरफ पलायन कर गए इतना ही नहीं 800 किलोमीटर की दूरी यह मजदूर अपनी महिलाओं के साथ बच्चों सहित पैदल सड़कों पर चल रहे हैं


पूरे भारत में सभी दुकानें बंद होने के चलते यह भूखे पेट ही चल रहे हैं जिसके तहत आज सीतापुर से कुछ दैनिक मजदूरी कर रहे मजदूर वहां से भूखे प्यासे अपने आशियाना की तलाश में पैदल गुजर रहे थे जिनको बघौली के समाजसेवी देवगन के पास बघौली के सोमेंद्र गुप्ता अनुज गुप्ता मोनी सैनी आज ने मिलकर उन्हें सैनिटाइजर से हाथ साफ करवा कर जलपान करवाया और उनसे पूछा कहां जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि हम सीतापुर से छिबरामऊ जिला कन्नौज अपने घर जा रहा हूं उन्होंने कहा मैं बहुत भूखा था अब मुझे आपके द्वारा जो कुछ भी मिला उससे बहुत बड़ी राहत मिल गई ऐसे में यदि कोई भाई पलायन कर रहे राहगीरों की यथा संभव हो सके तो मदद जरूर करें तथा पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध है कि ऐसे सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को रोककर उन्हें यातायात साधनों से हो सके तो बैठा कर उनकी मदद करें ईश्वर आपकी मदद करेगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment