दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा रामपुर द्वारा आज 15 वें दिन भी भोजन की व्यवस्था हमारी सेवा में लगी पुलिसकर्मियों एवं गरीब लोगों को कराई गई, अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के पदाधिकारी सेवा में निरंतर लगे हुए हैं, जिनका हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं,आज संस्था ने नवाव गेट,शाहबाद गेट,बरेली गेट,माल गोदाम,अमबेडकर पार्क,जीरो प्वाइंट,स्टार चौराहे, एंव रामपुर मुरादाबाद सीमा पर लगे पुलिस कर्मी एंव.पीएसी को भोजन एंव जल की व्यवस्था कराई, इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था लगातार पुलिस कर्मियों और जरूरत मंदों की सेवा में लगे हुए है और जव तक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहती है तव तक हम सवकी सेवा करते रहेंगे,उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आज हमारा देश कारोना जैसी घातक बीमारी से लड़ रहा है ,हम सभी का दाईत्व है कि हम जिस योग्य भी हो सेवा करने के लिए आगे आये और देश को अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें ।सेवा करने वालों में नीरज अग्रवाल, हर्ष रस्तोगी,आशूतोष गुप्ता, आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment