Tuesday, April 7, 2020

होप सोसाइटी ऑफ इंडिया कर रही गरीबों की मदद



शाहाबाद(हरदोई) ।(ललित गुप्ता)होप सोसाइटी ऑफ इंडिया क्षेत्र में बेसहारा,गरीब,जरूरतमंदों की मदद कर रही है।सोसाइटी के अध्यक्ष व योगदानकर्ता अनवार खां,नसीर खां,अमित श्रीवास्तव, सभासद अखिलेश त्रिपाठी,आकाश चौधरी, खय्याम खां, बसंत गुप्ता मानव,सलीम सिद्दीकी, अफज़ाल,अदनान व अन्य कई सहयोगियों ने मिलकर इस सेवा के कार्य को नगर व क्षेत्र में विस्तार दिया।नसीर खां के मुताबिक पिछले रविवार से सभी सहयोगी विभिन्न इलाकों विशेषकर अल्हापुर,खत्ता जमाल खां, बरुआ बाजार,महुआ टोला, महमंद,एवं दिलेरगंज सहित कई इलाकों में जाकर जरूरतमंदों में आटा, तेल,नमक,हल्दी,मिर्च,चावल आदि सामग्री को पैक्ड कर वितरित कर रहे हैं।यह सभी लोग निःस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमण के संकट के समय लोगों की विशेष सहायता कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
साथ ही लोगों सामाजिक दूरी का महत्व भी बता रहे हैं।सभी सहयोगी लोगों के स्वस्थ व सुरक्षित रहने की कामना कर रहे हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment