Wednesday, April 8, 2020

पिनाहट में नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास 






पिनाहट । पिनाहट में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाली नाबालिग किशोरी के साथ ईंट पाथने वाले युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास , पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है़ । 

  घटना 6 अप्रैल की है़ । जिला हमीरपुर की लेबर थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट भदरौली मार्ग स्थित कुकथरी गांव के पास एक भट्टे पर ईंट पाथने आयी थी । हमीरपुर निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी भट्टे से  ईंट पाथने के बाद  झोपड़ी की तरफ जा रही थी । भट्टे पर ईंट पाथने वाले तभी जिला हमीर पुर निवासी बाबू ने नाबालिग किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया । और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा । तभी किशोरी से शोर मचा दिया । और आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनो को दी । पीड़िता परिजनो के साथ  थाने पहुंची । और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है़ । पुलिस ने आरोपी युवक बाबू के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है़ ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment