Wednesday, April 1, 2020

रामपुर व टांडा में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले ,जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर से खलबली मच गई है। मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से निकले कई लोगों की कोराना वायरस से मौत हो जाने से देशभर में हड़कंप मचा है। रामपुर में भी पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों की तलाश में जुटा रहा जो निजामुद्दीन से आए हैं। जिले में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले हैं, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। इनमें दो जमात निजामुद्दीन दिल्ली से आई हैं।रामपुर शहर में केरल से आए 12 लोग मिले हैं। ये सभी तब्लीग के लिए निजामुद्दीन से आए थे। शहर में तब्लीगी जमात का मरकज घेर मर्दान खां में है। इस मरकज के संचालक मुहम्मद तारिक ने बताया कि केरल से 20 दिन पहले जमात आई थी। इन सभी लोगों को एक मकान में रखा गया है। इस संबंध में तीन दिन पहले एलआइयू को भी सूचना दे दी थी और मंगलवार को प्रशासन ने जानकारी की तो उन्हे भी पूरी बात बता दी है। टांडा : निजामुद्दीन दिल्ली से पांच लोग 18 मार्च को टांडा आए थे। उनमें कानपुर, बहराइच, मेवात, सम्भल, बिहार के निवासी हैं। इसी प्रकार अमरोहा जिले के हसनपुर से 12, बुलंदशहर से दस लोग आए हैं। सभी का सीएचसी में चेकअप किया जा रहा है। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने निजामुद्दीन से आए लोगों को दो दिन सीएचसी में क्वारंटाइन में रखने का आदेश दिया है। बाकी लोग सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे। साथ ही लोगों से न मिलने की भी ताकीद की है। दिल्ली निजामुद्दीन से आने वाले पांच लोग जो 18 मार्च को 40 दिन की जमात में आए हैं, जिसमें सम्भल के अब्दुल अलीम, पिनगवां मेवात हरियाणा के मोहम्मद अरशद, करनैल गंज कानपुर निवासी मोहम्मद लईक, अररिया बिहार निवासी मोहम्मद मुनीर आलम, बहराइच निवासी मोहम्मद महमूद शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment