Friday, April 3, 2020

थाना ठाकुरगंज बालागंज क्षेत्र अंतर्गत जल निगम रोड बिस्मिल्लाह कैंटीन के पास विवाद के कारण चली गोली




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

एक तरफ कोरोना के चलते जनता को घर से बाहर निकलने के किये मना जा रहा है। लेकिन जनता  मानने के लिये तैयार नही आपस में विवाद करती जा रही।  लोगो को न तो शासन का डर है। न ही प्रशासन का खौफ है।   पुलिस को तो एक कतपुतली समझ रही है जनता। सूत्रो के मुताबिक थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में हरीनगर चौराहे के पास पूर्व की रंजिश को लेकर रम्मन पुत्र मुन्ना नि जल निगम रोड ठाकुरगंज का निज़ाम पुत्र रसूल नि अली कॉलोनी ( दूध का काम ) तथा मो उस्मान पुत्र अब्दुल जब्बार नि नानक नगर ( प्लास्टिक की दुकान ) से बाद विवाद हुआ तथा रम्मन द्वारा फायरिंग कर दी गई जिसमें मो उस्मान के दाहिने कंधे में चोट आयी उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है |   निज़ाम जिसका पूर्व से रम्मन से विवाद था उसके हाथ में मामूली खरोंच आई है |     प्रकरण में निज़ाम की तहरीर पर अभियुक्त रम्मन , राजू , सूफियान  के विरूद्ध थाना ठाकुरगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है |


 

 



 

No comments:

Post a Comment