Monday, May 25, 2020

57 मरीजों में 9 मरीज हुए ठीक  24 घण्टे के अंदर मिला था 43 मरीज

समस्तीपुर (रमेश शंकर झा)।  कोरोना वायरस से संक्रमन का  तादाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है जो अब   बढ़कर 57 हो गई है लेकिन एक  राहत भरी एक खबर सामने निकल क्र आ रही है  जिसमें 9 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के मामले  में बढ़ोतरी  के साथ नए  43 मामले सामने आए जिससे समस्तीपुर जिले में प्रशाशन हाईअलर्ट हो गई लोगो के अंदर दहसत का माहौल व्याप्त था लेकिन जैसे ही लोगो के ठीक होने की खबर आम जनो के बीच पहुंचा तो लोग कुछ अच्छे भी कहने लगे एक उम्मीद के साथ की इससे लोग जल्द स्वास्थ्य भी हो जाते है , अबतक जिला प्रशाशन की ओर से जारी आंकड़ों के साथ  मरीजों की संख्या  57 थी उन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.  जिला प्रशाशन  के द्वारा कोरोना के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मरीजों को जरूरी खानपान के साथ आवश्यक दवाई भी  दी जा रही है जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आई है  इसी बजह से  9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 


 समस्तीपुर में ठीक होने वाले ये  9 लोग ने जुंग जित लिया है जिससे अन्य संक्रमित मरीजों को भी इस कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने में साहस मिला है  जिले में कोरोना संक्रमण में   बाहर से आए   प्रवाशी 1490 लोगों के सैंपल  लिए गए हैं जिनमें 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. थी उसके बाद में  9 लोग ठीक हो गए है जो अब  घर जा चुके है . अन्य मरीजों का इलाज जारी है


No comments:

Post a Comment