Tuesday, May 26, 2020

भारत -चीन सीमा विवाद मे अमेरिका का रुख

आज पूरा विश्व कोविड - 19 से उपजी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तांडव से परेशान है तो वहीं चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है l अगर आंकड़े देखे तो आज पूरे विश्व में 55,45,556 कुल कोरोना  के केस है, वही पूरे विश्व में 3,47,590 लोगों की मौतें हुई हैं ,मंगलवार तक के आंकड़ों के अनुसार आज पूरे मानव समुदाय पर संकट आया है, सभी को मिलकर इस वैश्विक महामारी से जहां लड़ने की जरूरत है और मानवता का  परिचय देने की जरूरत है l वहीं चीन जिसके शहर बुहान से यह वैश्विक महामारी की शुरुआत हुई वह अब सीमा विवाद में उलझा रहा हैl इस वैश्विक महामारी के वक्त चीन उत्तर सिक्किम और लद्दाख क्षेत्र में भारत के साथ सीमा विवाद में उलझ रहा है ,और साथ में नेपाल को भड़का कर लिपुलेख सड़क पर नेपाल -भारत सीमा विवाद  के लिए नेपाल को भटका रहा है जी दोस्तों नेपाल जिससे हमारा बेटी और रोटी की रिश्ता है ,आज चीन अपना नीच मानसिकता दिखा रहा है l जबकि विश्व के सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश अमेरिका ने दोस्ती निभाई भारत के साथ और भारत का समर्थन किया l दोस्तों हमारे लिए खुशी की बात है कि चीन के साथ सीमा विवाद में विश्व शक्ति अमेरिका ने भारत को समर्थन दिया है l 

दोस्तों सच्चाई तो यह है कि चाहे कोरोना वैक्सीन के निर्माण का मामला हो, व्यापार और व्यवसाय का मामला हो या वैश्विक शक्ति संतुलन की बात हो अमेरिका को भी भारत का साथ लगातार चाहिए. दोस्तों इस तरह के विवाद चीन द्वारा उत्पन्न खतरे की याद दिलाती है l वहीं दूसरी तरफ अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और आसियान देशों ने चीन के हर किस्म के उकसावे और अशांति फैलाने वाली हरकतों का विरोध करने की एकजुटता का प्रदर्शन किया है. जो कि सकारात्मक पहल है इससे विश्व समुदाय में सकारात्मक संदेश जाएगा l दोस्तों मुझे लगता है कि चीन बलपूर्वक सैन्य गतिविधि में शामिल है जोकि पड़ोसी देशों के साथ उकसावे वाली हरकतें कर रहा है l  "जहां तक मुझे लगता है की  दोस्तों सीमा पर तनाव है, इस बात को याद दिलाता है चीन  कि हम आक्रमक रुख जारी रखें हुए है |दोस्तों हम लगातार देख रहे हैं कि चाहे वह दक्षिण चीन सागर हो , या भारत से लगी सीमा, परेशान और उकसाने वाले हरकतें प्रतीत हो रही है l दोस्तों इन हरकतों का भारत ने भी करारा जवाब दिया है, जिस प्रकार से लद्दाख में चीन की ओर से भारतीय सीमा में भारी संख्या सैनिकों की तैनाती की गई है l इसी प्रकार भारतीय सेना ने भी लद्दाख में चीन सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है ,और साथ में चीनी सैनिकों की घुसपैठ रोकने के लिए भारत में लद्दाख के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी गस्त और निगरानी बढ़ा दी है l  जोकि सराहनीय पहल है l भविष्य में दोस्तों एशिया का नया लीडर अपना भारत ही बनेगा जिस प्रकार से कोरोना और अपने हरकतों के कारण पूरी तरह दुनिया में घिरता जा रहा है चीन अपने अस्तित्व को खो देगा चीन , आज कोरोना वायरस के मामले में पूरे विश्व में प्रबल विरोध का सामना कर रहा है चीन देखा जाए तो आज चीन की कंपनियों और चीनी कारोबार दोनों पर अंकुश लगाने की वैश्विक कोशिशें शुरू हो गई है और होना भी चाहिए l  इसी बीच भारत के कूटनीति को वैश्विक समर्थन और मजबूत करता है ,इसलिए पूरे एशिया का लीडर अपना भारत बनेगा l दोस्तों चीन ने दुनिया भर में जो' दर्द और नरसंहार 'का प्रसार किया है अगर शुरुआत में ही बता दिया होता कि एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में कोरोना वायरस फैलता है ,तो शायद इतनी बुरी हालत नहीं होती लेकिन इसको भी छुपा ले गया l और विश्व स्वास्थ संगठन और चीन के बीच मिलीभगत की खबरें भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर चुकी है जो कि कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया और दोस्तों चीन की एक समस्या और है ,कि करोना वायरस की वापसी दोबारा हो रही है वह भी नए-नए लक्षणों के साथ लेकिन फिर भी चीन हरकतों से बाज नहीं आ रहा है l और दोस्तो  डब्ल्यूएचओ को जो फंड अमेरिका देता था उसको भी बंद कर दिया ,इसलिए दोस्तों भारत एशिया का लीडर बनकर उभरेगा l  जिस प्रकार से भारत ने जरूरी दवाइयों का निर्यात किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जी- 20 देशों के साथ बैठक कराने की पहल किया भारत ने  सब आज यह  पूरा विश्व देख  रहा है l दोस्तों हमें अपने व्यक्तिगत स्तर पर वंचित तबकों के लिए जितना कर सकते  हैं इस संकट की घड़ी में जिस प्रकार से उनकी मदद कर सकें जरूर करने का प्रयास करें l

No comments:

Post a Comment