13 लोग हुए घायल घायलों को सैफई उपचार के लिए कराया भर्ती
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल:-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डीसीएम नंबर UP 80 BT 0574 अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ़ जाकर पलट गई जिसमें बिजली विभाग के 13 लोग सवार थे जो 13 लोग ही घायल हो गये है सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा व उप जिलाधिकारी रतन कुमार वर्मा पुलिसवल के साथ मौके पर पहुचे घायलो को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम टांसफार्मर लेने जा रही थी। तवी अचानक 93 माइलेज पर अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ पलट गई।
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल:-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डीसीएम नंबर UP 80 BT 0574 अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ़ जाकर पलट गई जिसमें बिजली विभाग के 13 लोग सवार थे जो 13 लोग ही घायल हो गये है सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा व उप जिलाधिकारी रतन कुमार वर्मा पुलिसवल के साथ मौके पर पहुचे घायलो को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम टांसफार्मर लेने जा रही थी। तवी अचानक 93 माइलेज पर अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ पलट गई।
Comments
Post a Comment