Thursday, May 21, 2020

अधिकारियों के संरक्षण में कोसी नदी में स्टोन क्रेशर स्वामी करवा रहे हैं अवैध खनन : मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने आरोप लगाया है कि स्वार क्षेत्र में लॉक डाउन का लाभ उठा कर खनन अधिकारी स्टोन क्रेशर स्वामियों से सांठगांठ कर कोसी नदी में अवैध खनन करवा रहे हैं। जब अवैध खनन की शिकायत की जाती है, तो अधिकारी स्टोन क्रेशर स्वामियों से सांठगांठ के चलते गरीब बैलगाड़ी वालों के खिलाफ कार्यवाही कर देते हैं। जबकि रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा खनन कर स्टोन क्रेशरों पर बड़े पैमाने पर डंप लगवाया जा रहा है। और स्टोन क्रेशरों से रोजाना  दर्जनों डंपर रेत बालू लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं।चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है, कि स्वार के पट्टी कला क्षेत्र में कोसी नदी में स्टोन क्रेशरों के द्वारा भारी मात्रा में अवैध खनन कर कोसी नदी को खोखला किया जा रहा है। जिस कारण पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है। 

मुस्तफा हुसैन ने कहा कि उनकी शिकायत पर स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ कई बार मुकदमा भी दर्ज करवाया जा चुका है, लेकिन उसमें भी खनन माफियाओ ने अधिकारियों से सांठ-गांठ कर मामले को रफा दफा करवा लिया हैं। जिससे स्टोन क्रेशर स्वामियों के साथ-साथ अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। जबकि रामपुर जनपद में किसी के पास भी खनन करने का पट्टा नहीं है।

 

No comments:

Post a Comment