500 परिवारों को गमछा, मास्क,साबुन वितरित किए
पत्रकार:- प्रशान्त यादव करहल अन्नपूर्णा किसान सहायता समिति ने लोगों को करोना के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा हेतु ग्राम नगरियाँ, जरियानीम, अंबरपुर सौज में क़रीब 500 परिवारों को गमछा, मास्क, हाथ धोने के लिए साबुन के साथ करोना से बचने, सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता पर्चे वितरित किए। समिति ने 17 मई को ग्राम पंचायत भाती के 9 ग्राम के 700 परिवारों को जागरुक करते हुए गमछा, मास्क, साबुन वितरित किए थे।
यह कार्य अन्नपूर्णा समिति के संरक्षक/ समाजसेवी हाकिम सिंह यादव और अन्य संस्थापक सदस्य बलवीर सिंह, जीवन कुमार यादव के द्वार सम्पन्न हुआ।
अन्नपूर्णा सहायता समिति पिछले 2 माह से नॉएडा ग़ाज़ियाबाद में ज़रूरतमंद लोगों को खाना और राहत सामग्री वितरित करके सहायता कर रही थी। समिति के संस्थापक जीवन यादव ने बताया की अब हम सब लोग मिलकर करहल ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ये जागरूकता अभियान लोगों के बीच आगे भी जारी रखेंगे।
पत्रकार:- प्रशान्त यादव करहल अन्नपूर्णा किसान सहायता समिति ने लोगों को करोना के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा हेतु ग्राम नगरियाँ, जरियानीम, अंबरपुर सौज में क़रीब 500 परिवारों को गमछा, मास्क, हाथ धोने के लिए साबुन के साथ करोना से बचने, सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता पर्चे वितरित किए। समिति ने 17 मई को ग्राम पंचायत भाती के 9 ग्राम के 700 परिवारों को जागरुक करते हुए गमछा, मास्क, साबुन वितरित किए थे।
यह कार्य अन्नपूर्णा समिति के संरक्षक/ समाजसेवी हाकिम सिंह यादव और अन्य संस्थापक सदस्य बलवीर सिंह, जीवन कुमार यादव के द्वार सम्पन्न हुआ।
अन्नपूर्णा सहायता समिति पिछले 2 माह से नॉएडा ग़ाज़ियाबाद में ज़रूरतमंद लोगों को खाना और राहत सामग्री वितरित करके सहायता कर रही थी। समिति के संस्थापक जीवन यादव ने बताया की अब हम सब लोग मिलकर करहल ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ये जागरूकता अभियान लोगों के बीच आगे भी जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment