Wednesday, May 13, 2020

बाहर से आने वाले लोगों की नाकों पर मोनिटरिंग करें- कलेक्टर नाकों पर तैनात टीम को दिए निर्देश



शिवपुरी, 13 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए हैं कि नाकों पर ड्यूटी कर रही टीम सतर्क होकर काम करें। जिले में बाहर से आने वाले लोगो की सही मोनिटरिंग की जाए। अभी बड़ी संख्या में श्रमिक आ रहे हैं। ऐसे में यह ध्यान रखा जाए कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को खाना और पेयजल उपलब्ध कराया जाए। जो श्रमिक जिले से संबंधित हैं उनकी स्क्रीनिंग कर उनके घर मे क्वारंटाइन किया जाए। और ऐसे श्रमिक जो प्रदेश के अन्य जिलों से हैं या दूसरे प्रदेशों से हैं और पैदल आ रहे हैं  उन्हें बस द्वारा भेजने की व्यवस्था की जाए।
बुधवार को एसडीएम और नाकों पर तैनात टीम के साथ बैठक रखी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए हैं कि नाकों पर पानी का टैंकर, खाने के पैकेट की व्यवस्था होना चाहिए। कोई भी मजदूर भूखा ना रहे। प्रत्येक नाके पर दो-दो टीचर्स की ड्यूटी भी लगाएं। बाहर से जितने भी वाहन आ रहे हैं नाके पर उनकी एंट्री की जाए। रजिस्टर में प्रत्येक वाहन का नंबर नोट करें। उन्होंने कहा है कि जो टीम ड्यूटी कर रही है, यदि किसी कर्मचारी को भी कोई समस्या होती है तो वह तत्काल जानकारी दे और अपना टेस्ट करवाएं।
उन्होंने कहा है कि अभी बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पता लगाने में सुविधा होगी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है इसलिए नाके पर ड्यूटी करने वाली टीम अलर्ट होकर काम करें।

 

 



 

No comments:

Post a Comment