Tuesday, May 19, 2020

बेरोजगार लोगों को जब मिला रोजगार तो खिल उठे चेहरे




*अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर*

जैदपुर :लॉक डाउन के चलते पिछले दो माह से पूरी तरह बेरोजगार हुए मजदूरों के लिए मनरेगा योजना वरदान  बनकर सामने आया है तहसील नवाबगंज से सटे ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर मजरे लसोरवा में चल रही तालाब की खुदाई में तमाम ऐसे मजदूर पहली बार काम करते हुए नजर आ रहे हैं जो पहले भी काम करते नजर नहीं आए थे इनमें प्रवासी मजदूर शामिल है उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में बेरोजगार मजदूरों का आजीवका उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद द्वारा पिछले कुछ दिनों से   खुदाई का काम शुरू किया है ग्राम प्रधान ने बताया कि कस्बा जैदपुर से सटे होने की वजह से उनके ग्राम पंचायत को मजदूर मिलना काफी कठिन साबित होता था क्योंकि अधिकांश मजदूर गिट्टी मोरंग वाले ट्रकों पर काम करके एक दिन में ₹1000 तक दिहाड़ी कमा लेते थे परंतु अब लॉक डॉन के चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है यही वजह रही कि प्रधान ने जब लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तलाब पर काम शुरू कराया तो ऐसे मजदूर भी काम मांगने आ गए जो कभी काम करने नहीं आते थे मनरेगा के तहत पहली बार काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि इस कठिन समय में मनरेगा योजना के तहत के लिए वरदान बनकर सामने आई है जिसके चलते वे अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे प्रधान ने बताया कि वर्तमान समय में लगभग 5 दर्जन मजदूर सोशल डिस्टेंट का पालन करते हुए काम कर रहे हैं


 

 



 

No comments:

Post a Comment