*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के मंडल अध्यक्ष, प्रदेश कार्यालय प्रभारी आचार्य नीलकमल पान्डेय उर्फ(नीलू) ने किसानों की कर्ज माफी व ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान का सरकार द्वारा मुआवजा न दिये जाने पर अपना सर मुंडवाकर किसानों के पछ में सरकार का विरोध किया है। भाकियू अंबावता के मंडल अध्यक्ष, प्रदेश कार्यालय प्रभारी आचार्य नीलकमल पान्डेय उर्फ नीलू ने सरकार से यह अपील की है की किसान अन्नादाता है उसके साथ सरकार सौतेला व्यवहार कब तक करती रहेगी अगर किसान का संपूर्ण कर्ज माफ न किया गया तो लॉक डाउन के बाद भी भाकियू अंबावता सरकार के खिलाफ विशाल किसान पंचायत करेगी।
No comments:
Post a Comment