दैनिक अयोध्या टाइम्स ,रामपुर- कोरोना के चलते ना जाने कितने श्रमिक मज़दूर रोडो पर भूखे पियासे है सरकार को चाहिये कि उन तक अपनी मदद पहुचाये भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के जिलाध्यक्ष जुबैद खान ने प्रेस वार्ता कतरे हुए कहा मजदूर श्रमिक लोगों का अधिकार है अपने घर जाने का उनको उनके गांव भेजा जाए उनके साथ सोतेला विवाह नहीं किया जाए उनके घर उनके गांव भेजा जाए यह मजदूर किसान इस देश की रेल की हड्डी हैं सरकार इनको मजबूत करने का काम करें इनको कमजोर करने का काम ना करें यह हमारे देश के नागरिक है इनकी मजबूरी परेशानी भूखे प्यासे पैदल चल रहे हैं क्या यह परेशानी सरकार को नहीं दिखती छोटे-छोटे बच्चे धूप में पैदल चल रहे हैं बिलक रहे हैं इनको देख कर आंखों में आंसू आते हैं इनके इनके गांव या शहर तक पहुचाया जाये और इनको सरकार की आर्थिक मदद भी मिले भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन कार्यकर्ता पदाधिकारी इनको इनके गांव तक ट्रैक्टरों में भर कर इनको इनके घर पहुचा कर आएंगे सरकार फिर नही कहे की लोग डाउन का पालन नहीं हो रहा है गरीब मजदूर किसान भाई इस देश की जान शान है।
No comments:
Post a Comment