दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- अनमोल रस्तोगी आदि 05 अभियुक्तगण समस्त निवासीगण मौहल्ला छिपियान थाना गंज द्वारा वादी रमेश रस्तोगी पुत्र ओमप्रकाश रस्तोगी नि0 माटखेडा थाना मिलकखानम, रामपुर की बहन कोमल रस्तोगी को दहेज के लिए प्रताडित करते हुए, दहेज में 02 लाख रूपये की मांग की गयी थी तथा दहेज की माॅग पूरी न होने पर उसकी बहन से गाली गलौच एवं मारपीट करते करते हुए, जहर देकर उसकी हत्या कर दी गयी थी। थाना गंज, रामपुर पर मु0अ0सं0-182/2020 धारा 498ए,323,328,304बी ,504 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 पंजीकृत हुआ था। इसी क्रम में थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को उनके घर के पास से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता अनमोल रस्तोगी पुत्र रामबाबू रस्तोगी नि0 मो0 छिपियान पति रामबाबू रस्तोगी पुत्र अनन्दी रस्तोगी नि0 मो0 छिपियान ससुर श्रीमती बबली रस्तोगी पत्नी रामबाबू रस्तोगी नि0मो0 छिपियान सास ।
No comments:
Post a Comment