काकोरी में वनखंडेश्वर महादेव का किया गया भव्य श्रृंगार
*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*
लखनऊ। ऐतिहासिक नगरी काकोरी में स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में जेठ माह के पावन अवसर पर ( स्वयंभू ) श्री वनखंडेश्वर महदेव जी का श्रृंगार किया गया जिसमें दूध दही घी शहद सकरा व पंचामृत से अभिषेक कर बाबा का फूलों से श्रृंगार किया गया। इस श्रृंगार में मुख्य रूप से सेवा कर रहे प्रबंधक रमाकांत गुप्ता, अमर कांत गुप्ता, गुलशन गुप्ता ,अंशुल गुप्ता, सूरज कुमार , निर्भय सिंह आलोक सोनी शामिल हैं ।
Comments
Post a Comment