Wednesday, May 27, 2020

दलित युवक को दबंगो ने पीट कर किया अधमरा




संवाददाता अर्जुन  गुप्ता जैदपुर बाराबंकी :- एक गरीब परिवार पर दबंगों ने बरसाया कहर। जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी अनिल रावत ने कोतवाली जैदपुर को शिकायती पत्र देते हुए गाँव के एक परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि वह  अपने घर से गौवंश को पकड़ने खेत में गए थे तभी गांव के ही रहने वाले हबीबू व उनके कई अज्ञात साथियों के द्वारा उस पर अचानक टूट पड़े और लाठी डन्डो  से मारने पीटने  लगे।  मारपीट कर काफी लहुलुहान कर दिया। जब पीड़ित के चिल्लाने पर गाँव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। लेकिन दबंग फिर भी पीड़ित को मारते व पीटते रहें। पीड़ित के मुताबिक दबंगों ने जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की माँ को जब मारपीट की सूचना मिली तो वह आनन फानन में घटना स्थल पहुँची और अपने पुत्र को लेकर अहमद पुर चौकी पहुँची। पीड़ित की माँ ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि पुलिस ने शाम तक चौकी पर बैठा रखा और कोई कार्यवाही न करते हुए  चौकी अहमदपुर की पुलिस जबरन सुला भी    करवा लिया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment