डंपर ने बाइक सवार को मारी ठोकर घटना स्थल पर मौत
पातेपुर (संवाददाता) । थाना क्षेत्र के टेकनारी गांव निवासी बाइक सवार 45 वर्षीय एक युवक की मौत डमफर की ठोकर से समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसीया गांव के समीप महुआ ताजपुर मार्ग पर हो गई. बाइक में ठोकर मारने के बाद डमफ़र अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.
मिली जानकारी के अनुसार टेकनारी गांव निवासी ननकी महतो का 45 वर्षीय पुत्र गोनौर महतो बाइक से अपने ससुराल चंदौली गांव से शनिवार की शाम लगभग सात बजे अपने घर टेकनारी लौट रहा था. इसी क्रम में समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसीया गांव के समीप अनियंत्रित डमफ़र ने गनौर महतो के बाइक में ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि बाइक में ठोकर मार कर डमफ़र सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. घटित घटना की सूचना…
Comments
Post a Comment