Monday, May 25, 2020

धरना कार्यक्रम की सफलता के लिए  रालोसपा कार्यकर्यो ने किया विचार विमर्श

 हाजीपुर  (संवाददाता) ।


क्वारेंटाइन केंद्र पर प्रवासी नागरिकों के साथ लगातार हो रहे दुर्व्यवहार एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं में लूट को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वाधान में धरना कार्य कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार विमर्श किया। रालोसपा जिला अध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह ने कहा- कोरोना विदेश से लाई गई बीमारी है जो पूंजीपति के साथ आई है और मजदूरों के रोजी,रोटी और जिंदगी पर सवार हो गई है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पूरी तरह इसे रोकने में विफल साबित हुई है। केंद्र की लापरवाही के कारण कोरोना विदेश से भारत पहुंची है वहीं राज्य सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना विदेश से भारत पहुंचा है,वही राज्य सरकार के कारन क्वॉरेंटाइन केंद्र पर पदाधिकारियों के इशारे पर प्रवासी नागरिकों के सुविधा में खुल्लम खुल्ला लूट मचा हुआ है रालोसपा 27 मई को प्रवासी नागरिकों को सभी सुविधा दिलाने को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना  एवं जिलाधिकारी को मांग पत्र समर्पित करेगी।


 


No comments:

Post a Comment