डॉ वीरेंद्र स्वरूप पनकी द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
महेश प्रताप सिंह
कानपुर। करोना काल के समय बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ उनका मानसिक विकास हेतु नृत्य गायन कला की ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया तथा इन्टर सेक्सन स्टोरी टेलिंग कम्पटीशन का आयोजन हुआ। जिसमे हर सेक्शन से तीन बच्चे चुने गये, क्लास 7th से कुल 9 बच्चो ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता सुषमा सक्सेना प्रिंसपल के देख रेख में संपन्न हुयी। जिसमे परिणाम स्वरूप प्रथम आयृमा को चुना गया। ऑनलाइन कहानी कहने की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें तनी वर्मा क्लास 5th भव्या शुक्ला आयृमा श्रीवास्तव क्लास 7th आरुषि द्विवेदी क्लास 8th को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रदान की गई।
Comments
Post a Comment