Saturday, May 16, 2020

दूसरे प्रदेशों व राज्यों से वापस लौट रहे मजदूरों व राहगीरों को लंच पैकट वितरित किए



कानपुर (दैनिक अयोध्या टाइम्स) जहां पूरे प्रदेशों से लगातार अपवासी मजदूरों का निरन्तर कानपुर नगर व अन्य शहरों में आना जारी है, अपने घर जल्दी पहुंचने के चक्कर मजदूर पैदल ही निकल पड़े हैं, भूख से तड़प रहे लोगों के लिये मसीहा बनकर काम कर रही श्री अमरनाथ सेवा मंडल विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रदेशों से लौट रहे, असहाय व जरूरत मंदो को लंच पैकेट, फल, चप्पल, बंध  व पानी के पाउच वितरित किया गया । जिसमें विश्व हिंदू परिषद व अमरनाथ सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अमरनाथ सेवा मंडल के संरक्षक राजीव महाना ने कहा कि आज हर सम्पन्न व्यक्ति आगे आकर गरीबों की मदद कर रहा। तब से निरन्तर सुबह व शाम 2000 लंच पैकट वितरित किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद व  अमर नाथ सेवा मंडल संस्था के पदाधिकारी व सदस्य बहुत मेहनत, लगन व ईमानदारी गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को घर घर जाकर खाद्य सामग्री भी वितरित कर रहे हैं  अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि हम उन परिवारों का ह्दय से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को इस कोराना वायरस की जंग जीतने के लिए अपना योगदान दिया है अमर नाथ सेवा मंडल के महामंत्री अज्जू वर्मा ने कहा कि श्याम तिवारी व पियूष सिंह ने सभी लोगों को एक छत के नीचे लाकर भूखे, असहाय व जरूरत मंदो को लंच पैकट, खाद्य सामग्री वितरित कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 2 साल विदेश यात्रा को त्यागना चाहिये, मेड इन इंडिया की बनी वस्तुओं व पोजेक्ट का उपयोग करना चाहिए। अमरनाथ सेवा मंडल के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है, रामादेवी, किदवई नगर, यशोदा नगर व नौबस्ता आदि हाइवे पर लोगों को लंच पैकट व अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से राजीव महाना, पियूष सिंह, श्याम तिवारी , जितेन्द्र वर्मा, अज्जू वर्मा , शैलेन्द्र गुप्ता, राहुल बाजपेई,दिलीप कुमार मिश्रा,  शैलेन्द्र गुप्ता, शिवम वर्मा, विष्णु वर्मा, दीपक वर्मा, कन्हैया वर्मा, आदित्य मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।



 

No comments:

Post a Comment