*ब्यूरो रिपोर्ट विनय सिंह*
सिद्धौर बाराबंकी: नगर पंचायत सिध्दौर में ईद के मौके पर नगर पंचायत सिध्दौर में मिल चौराहे से लेकर हटिया बाजार तक सन्नाटा छाया रहा हूं इस चांद रात में लोग चांद देखकर ही ईद मनाते हैं आज चांद निकलने से खुशी का माहौल छाया रहा लोग चांद देख ले जाने से छोटे बड़े बुजुर्ग लोगों ने चांद देखकर मनाते हैं ईद इस चांद रात में सूनी पड़ी रही सड़कें इस चांद रात में हजारों की संख्या में लोग नजर आते थे इस कोरोना वायरस के महामारी की व लॉक डाउन की वजह से लोग अपने घरों से सामान की खरीददारी के लिए नहीं निकले मार्केट में छाया रहा सन्नाटा
हसनैन रजा (मो० हसन) पूर्व नगर अध्यक्ष व समाजसेवी ने बताया कि इस ईद के महीने में लोग खरीदारी करते हैं और इस महीने को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है मुस्लिम समाज के लोगों का साल में एक बार इस त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायाते है हसनैन रजा (मो० हसन) ने लोगों से अपील की है इस लॉक डाउन में घर पर ही ईद की नमाज अपने अपने घरों पर ही पड़े
*घर पर रहें सुरक्षित रहें*
No comments:
Post a Comment