Sunday, May 10, 2020

एसडीएम करहल रतन वर्मा ने दी आवश्यक जानकारी

करहल/मैनपुरी



व्यापारी लोग कृपया ध्यान देंगे आंशिक रूप से निम्नलिखित कारोबारी अपनी दुकान खोल सकेंगे

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


करहल
 एसडीएम रतन वर्मा ने बताया कॉपी किताबों की, ऑटोमोबाइल शॉप, खाद बीज की दुकान है, सुतली बोरा की दुकानें, मेडिकल स्टोर, कृषि यंत्रों की दुकान है,बैंक जन सेवा केंद्र, बिजली पंखे की दुकानें, पेंट की दुकानें, सीमेंट बालू गिट्टी मोरंग की दुकाने, सरिया लोहे की दुकानें, यह सभी दुकान है *सुबह 7:30 से शाम को 6:30 बजे तक खुली जा सकेंगे सभी दुकानों के सामने रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा* किसी भी परिस्थिति में भीड़ नहीं लगने दी जाएगी मुख्य मार्केट बंद रहेगा यदि कहीं भीड़ दिखाई देती है तो संबंधित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 तथा महामारी269 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करा दी जाएगी अतः निर्देशों का सख्ती से पालन करें ।

No comments:

Post a Comment