एसडीएम सदर व सीओ सदर रहे क्षेत्र में भृमण पर..
पुलिस प्रशासन व खुफिया विभाग भी पूरी तरह से रहा सतर्क..
मुस्लिम समाज ने जिला प्रशासन की अपील का किया स्वागत, घरो में अदा की गई ईद की नमाज
सहारनपुर:- वैसे तो पूरे जनपद में अमन चैन के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया, साथ ही सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला शासन प्रशासन की अपील का स्वागत किया और सभी ने ईद की नमाज़ अपने अपने घरों में अदा की है, आपकों बतादें कस्बा गागलहेड़ी व आसपास के क्षेत्र में अमन चैन के साथ ईद की नमाज अदा की गई है, इस दौरान एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह व सीओ सदर चन्द्रपाल शर्मा क्षेत्र में भृमण करते नज़र आये, पुलिस प्रशासन के द्वारा किये गये पुख्ता इंतजाम का लिया जायजा, गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में ईद की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई इस बार लोगो ने बड़ी ही सादगी के साथ ईद का त्यौहार मनाया है, सभी ने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की है, वही रोजेदारों ने देश मे अमन चैन सुख शांति के लिए दुआ मांगी और एक दूसरे को गले मिलकर नही दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी है, इस दौरान शोसल डिस्टेसिंग का रखा गया पूरा ख्याल, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के कस्बा गागलहेड़ी, मक्कबाँस, कैलाशपुर, कोलकी, हरोडा, रसूलपुर, माजरी, नन्हेड़ा, हरियाबांस, पठेड़, रगैल, सैय्यद माजरा, आदि गांव में भी ईद की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न हुई है, पुलिस प्रशासन इस दौरान अलर्ट रहा है, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह व सीओ सदर चन्द्रपाल शर्मा क्षेत्र में दौरे पर रहे, गागलहेड़ी खुफिया विभाग प्रभारी सुभाष शर्मा भी पूरी तरह से थानाक्षेत्र में नजर बनाए हुए है ओर पल पल की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे रहे है, गागलहेड़ी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में, एसएसआई गम्भीर सिंह, एसआई चन्द्रभान सिंह, हेड0 का0 रामकुमार मलिक, हेड0 का0 दिनेश कुमार, का0 अंकित पंवार, महिला का0 मोनिका आदि सभी ड्यूटी पर सतर्क रहें।
No comments:
Post a Comment