Saturday, May 9, 2020

घोड़ासहन चैम्बर ऑफ कॉमर्स नें 155 वंचितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण.

घोड़ासहन/जनादेश। वैश्विक महामारी के रूप में भयानक ढंग से पाँव पसार रहे कोविड-19 या   कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे लोगों के बीच शनिवार को घोड़ासहन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्त्वाधान में 155 लोगों के बीच राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया.घोड़ासहन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  संजय कुमार मनपसंद नें बताया कि   कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट के बीच राशनकार्ड से वंचित और अन्य जरूरतमंद लोगों को सहयोग के लिए अब तक सक्रिय चैम्बर  के द्वारा स्थानीय स्तर पर आटा, सोयाबीन,चावल,नामक,प्याज,आलू,सैनिटाइजर, मास्क व साबुन का वितरण अब तक 1015 वंचित लोगों के बीच राहत सामग्री पॉकेट का वितरण किया जा चुका है.

  उन्होंने  सामग्री की व्यवस्था में लगे स्थानीय व्यवसायियों को  उनके सहयोग को  लेकर धन्यवाद देते हुए सीमायी क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व सामाजिक कार्य बताया. इस कार्य में  मुख्य रूप से बाजार के प्रबुद्धजनों,व्यवसायियों,  समाजसेवी व चिकित्सकों का सहयोग भी मिलने की बात कही .राहत वितरण के मौके पर स्टाईल बाजार मॉल के निकट ब्रह्मकुमारी समाज के बहनों में चंदा बहन,सुषमा बहन,बीके जानकी बहन के अलावें ,अमित कुमार,नीरज प्रभाकर, रामजन्म प्रसाद  ,किशोर कुमार,नवल किशोर यादव, पप्पु कुमार,मुन्ना कुमार जायसवाल मौजूद थे.

 

No comments:

Post a Comment