Saturday, May 9, 2020

गरिबों की सहायता करना मानव जीवन का कर्त्तव्य है:फहिमा

केसरिया/जनादेश। थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी सह महिला विकास मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फहिमा खातून ने कल्याणपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत स्थित आजाद नगर में महिला विकास मंच के तत्वावधान में मास्क सेनीटाईजर सहित अन्य सामग्री वितरित की।जिसमें महिला विकास मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फाहिमा खातुन के द्वारा सभी महिलाओं और पुरुषों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु कई अहम  सुझाव दिए । वहीं उन्होंने बताया कि हमे सरकार के अनुदेशों का पालन करना है और इस बिमारी से मुक्त होना है ।सोशल डिसटेनसींग का पालन करते हुए सभी महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने का सुझाव भी दिए ।महिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर महिलाए समाज में आगे बढेगी तब घर परिवार और समाज का भलाई होगा ।और साथ ही महिला विकास मंच के उद्देश्यों को भी विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों को कम ना समझे और इनके शिक्षा दीक्षा के उपर पुरा ध्यान दें ।बेटी बचाओ और बेटी पढाओ कि चर्चा करते हुए उपाध्यक्ष फाहिमा खातुन ने कहा कि कमजोर लोगों को महिला विकास मंच के तत्वावधान से हमेशा सहायता मिलेगी ।मौके पर महिला विकास मंच के कार्य कारिणी मोहम्मद हसबुदिन , मोहम्मद जियाउल मुस्तफा,मोहम्मद हसरूदिन,सुलेमान अंसारी,मोहम्मद इदरीश इत्यादी अन्य लोग उपस्थित थे ।

 

No comments:

Post a Comment