Saturday, May 23, 2020

ग्राम पंचायतों में बाहर से आए व्यक्तियों को क्वारंनटाइन करने हेतु बनेंगे केंद्र

शिवपुरी, 23 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अन्य जिलों एवं राज्यों से आए व्यक्तियों को उनको घर भेजने से पूर्व 14 दिन तक क्वारंनटाइन करने के लियेे प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर चिन्हित करने के निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है। इसके नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा रहेंगे। 
कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को उनके घर न भेजते हुए उन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर शासकीय भवन जैसे पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं स्कूल भवन आदि में आइसोलेट करने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। इन व्यक्तियों की देखरेख हेतु पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई जाएगी।  

No comments:

Post a Comment