Monday, May 25, 2020

ग्राम शाहजादपुरा  व ग्राम रूरा मल्लू मैं कोरोना महामारी की मीटिंग की गई है तहसीलदार बलराम गुप्ता द्वारा


आज ग्राम शाहजहांपुर मैं व, रूरा मल्लू मैं  निगरानी समिति के साथ मीटिंग तथा कोरोना जागरूकता करने के लिए बाहर से आए व्यक्तियों को 21 दिन का करंट टाइम करने को बताया और व्यक्तियों जागरूक करने के लिए बताया करो ना जैसी महामारी से बचने के लिए मांस लगाएं और दिन में दो-तीन बार साबुन से हाथ धो ले घर से बाहर ना निकले और 21 दिन के पहले किसी व्यक्ति को खांसी जुखाम बुखार जैसे लक्षण दिखे तो तुरंत आशा व प्रधान व ग्राम सेवक रोजगार बताकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराएं और निशुल्क जांच होते हैं ऐसे में अगर कोई अपने लक्षण छुपाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा और गांव वालों को मदद करनी चाहिए तहसीलदार बलराम गुप्ता ने ग्राम शहजाद पुरा में बाहर से आए हुए लोगों को जागरूक मीटिंग कराएं जिससे कि कोई व्यक्ति बाहर से आए दिक्कत ना हो व शाहजादपुर व रूरा मल्लू में बाहर से आए हुए व्यक्तियों को भी जागरूक किया गांव में बताया कि जो व्यक्ति बाहर से आता है 21 दिन का क्वॉरेंटाइन कुरान टर्न करना अनिवार्य है


No comments:

Post a Comment