Sunday, May 24, 2020

हाफिज मोहम्मद आलम ने तमाम ईमानी भाईयों से ईद की नमाज घर पर पढ़ने कि अपील की

सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

बाराबंकी जैसा कि कोरोनावायरस पूरे देश वह पूरे विश्व में फैली हुई है जिससे पूरे भारत में 31 मई तक लॉक डाउन किया गया है जिससे इस महामारी से बचा जा सके आपको बताते चलें मदरसा इस्लामिया सैय्यदुल उलूम के अध्यापक हाफिज मोहम्मद आलम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से एक अपील की कि आप लोग ईद की नमाज घर पर ही पढ़ें सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके श्री हाफिज मोहम्मद आलम ने कहा की नमाज ईद घर पर ही पढ़ें

नमाज ईद उन पर ही वाजिब है जिन पर जुमे की नमाज़ वाजिब है ईद की जमात के लिए इमाम के अलावा 3 मर्दों का होना जरूरी है लॉक डाउन में मस्जिदों के अलावा आम इजाजत के साथ खुले हाल चौपाल उमूमी बैठक या बाहरी कमरों में गेट खोल कर नमाज ईद हो जाएगी ईद में नमाज के बाद खुतबा  सुन्नत है वाजिब नहीं जो लोग मजबूरन नमाज ईद ना पढ़ सके वह लोग अपने घरों में तनहा तनहा दो या 4 रकात चास्त की नफिल नमाज पढ़ ले तो बेहतर है जरूरी नहींऔर बताया कि चास्त की नमाज ईद की नमाज का बदल नहीं बल्कि सवाब की नियत से पढ़ सकते हैं  हाफिज नूर आलम ने  तमाम ईमानी भाईयों को ईद की दिली मुबारकबाद दी और लोगों से अपील की कि आप लोग इस ईद में घर पर ही नमाज पढ़ें और ईद मनाए इस महामारी में एक दूसरे से दूरी बना कर रहे  और सफाई का खास ख्याल रखें तभी इस महामारी से बचा जा सकता है  

हाफिज मोहम्मद आलम अध्यापक मदरसा इस्लामिया सैय्यदुल उलूम

No comments:

Post a Comment