Tuesday, May 26, 2020

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार व्यक्तियों में  आयोजनकर्ता मो. अनीस सहित सहबान, रमजान अली, मुसाहिद, शाहिद, नूरी बाबू, अमीरूल हसन उर्फ सोनू, सरफराज, मो. चांद, अजादार हुसैन, निजामुद्दीन, तौसीफ रजा, जाहिद अली, मोइउद्दीन, गुलाम रजा व जज्जू खान शामिल हैं।


अन्‍य की गिरफ्तारी में लगी टीम


पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आयोजन किया गया था। मामले में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो सभी जेल भेज दिए गए हैं। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।


ईद का पर्व लाकडाउन के बंदिशों के बीच  हर्षोल्लास एवं परंपरागत रुप से मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने  अपने घरों में ही सुबह की नमाज अदा कर सलामती की दुआ मांगी। मस्जिदों में वहां के मौलवी समेत चंद लोगों ने नमाज अदा किया। इस दौरान  कोरोना संक्रमण को लेकर लागू आवश्यक नियमों का पालन करते हुए दूर से ही एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर पुलिस  का हरेक खास स्थानों पर चौकसी रहा।समाचार लिखे जाने तक थाना क्षेत्र  के प्रायः सभी ग्राम पंचायतों में ईद शांति के साथ निपट गया।


No comments:

Post a Comment