Wednesday, May 27, 2020

जनहित मे जारी है और रहेगा अनवरत रुप से कार्य - लोकेश गुप्ता 




दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रतापगढ़ । वैश्विक कोरोना के विषाणु कोविड़-19 के संक्रमण से स्थायी बचाव के लिए अब तक दुनियाभर में कोई वैक्सीन या उपचार सामने प्रमाणित रूप से नहीं आ सका है इस दिशा में भारत सहित सभी देशों के वैज्ञानिक युद्ध स्तर पर लगे हुए है। ऐसे में सुरक्षा ही हमारा बचाव और कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए निर्धारित नियमो और उपकरणों का प्रयोग किया जाना ही समाज के लिए हितकारी है । गौरतलब है कि लोकडाउन 4 की समयावधि में शर्तों के तहत मिली छूट के दौरान भारी संख्या में प्रवासी कामगारों व श्रमिको का अपने गृह जनपद में वापसी के क्रम में वृद्धि हुई है और इस दौरान खुद की रक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी बढ़ गई है । कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सरकारी कोरोना यो0द्धाओं के साथ सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि में अपनी यथासम्भव सहभागिता कर रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि मांधाता व भाजयुमो के जिलामहामंत्री लोकेश गुप्ता का कोरोना संक्रमण काल मे किया जा रहा सेवा कार्य संगम यूथ फाउंडेशन में दायित्व निवर्हन के चलते फाउंडेशन के प्रेसिडेंट दिनेश कुमार गुप्ता के प्रतिनिधित्व बहुत ही सक्रिय रूप क्रियान्वयन किया जा रहा है। लोकेश गुप्ता ने जनमानस के लिए जहां अपेक्षित लोगों के लिए भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई वहीं मास्क सेनेटाइजर वितरण के साथ ही प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की घर वापसी में महती भूमिका निभाई। प्रवासी मजदूरों की वापसी के समय सुरक्षात्मक रूप से उनकी थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य बहुत ही आवश्यक प्रकिया है जिसे सूबे के मुख्यमंत्री एवं प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल के कुशल प्रबन्धन में प्रदेश और जनपद स्तर पर सरकारी तंत्र के सहयोग से किया जा रहा है पर सरकारी काम मे योगदान और समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए संगम यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में वह स्वंय प्रवासी बन्धुओ, उनके परिजनों व पड़ोसी निवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य कर रहे हैं। विश्वनाथगंज विधानसभा में प्राप्त सूचना के आधार पर लोकेश गुप्ता स्वयं स्क्रीनिंग मशीन के साथ उस गांव में पहुंचते है जहां प्रवासी कामगारों व श्रमिक अन्य प्रदेशों से घर वापसी किए है और सोशल डिस्टेनसिंग सहित अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने लोकेश गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि युद्ध काल के एक कुशल और युद्वकला में निपुण अनुभवी योद्धा की तरह हमारे प्रतिनिधि इस संक्रमण काल मे अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को गांव गांव तक सफल बनाने की इस मुहिम में निश्चित रूप से लोकेश की भूमिका अन्य युवाओं के लिए अनुकरणीय है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment