Sunday, May 17, 2020

जिलाधिकारी ने स्वार स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने लॉक डाउन का तहसील क्षेत्रों में किए जा रहे पालन का स्थलीय जायजा लेने के लिए तहसील बिलासपुर, स्वार एवं टांडा क्षेत्रों का जायजा लिया तथा सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की छूट न दी जाए।

इस दौरान उन्होंने हेलमेट व मास्क न पहने 30 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालान करवाएं साथ ही सख्त हिदायत भी दी कि बिना मास्क पहने घर से कतई न निकले।ऐसे दुकानदार जो फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं होम डिलीवरी के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा। भ्रमण के दौरान बिना मास्क पहने हुए लोगों को रोककर जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए मास्क की उपयोगिता एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि बिना कारण के घर से कतई न निकले परंतु यदि बहुत ही जरूरी हो तो घर से निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। लोगों से दूरी बनाए रखें। फिजिकल डिस्टेंसिंग कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। तहसील स्वार स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए आश्रय स्थल पहुंचकर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाएं देखी तथा कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई सहित विभिन्न प्रकार के प्रबंधों के संबंध में उपजिलाधिकारी स्वार श्री राकेश कुमार से विस्तारपूर्वक पूछताछ भी की।

 टांडा पहुंचकर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टांडा श्री गौरव कुमार से हॉटस्पॉट की स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक पूछताछ की।इस दौरान जिलाधिकारी माटखेड़ा स्थित उचित दर वितरण दुकान पर औचक रूप से पहुंचे जहां उन्होंने अब तक वितरित किए जा चुके राशन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से भी बातचीत की।

 

No comments:

Post a Comment