Sunday, May 24, 2020

जिले में मिले कोरोना के 15 पॉजीटिव केस, स्वास्थ्य विभाग के 6 कर्मचारी भी शामिल

संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर- सुल्तानपुर जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 15 केस मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। इन केसों में स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी भी शामिल हैं।प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से जिन इलाकों में पाजिटिव केस मिले हैं उन्हें सील कर सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज एसजीपीजीआई से आई रिपोर्ट में जिले के अखण्डनगर क्षेत्र के 3, कूरेभार क्षेत्र के 1, और लम्भुआ के 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल के 6 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुये हैं। इस तरह जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 41 से बढ़कर 56 हो गई है। जबकि कोरोना केसों की संख्या 62 पहुंच गई है। सीएमओ डा0 सीबीएन त्रिपाठी ने नए मरीजों को लेकर पुष्टि की है।      

No comments:

Post a Comment