Friday, May 8, 2020

कई बार खबर को संज्ञान में लेते हुए मसीहा बने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी




*बलरामपुर*_ में लगातार छुट्टा जानवर व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री के मसीहा बने रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी,, कोरोना कोविड 19 के के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते ना केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है लोग बाग भूखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं इस बीच कुछ समाजसेवी कार्यकर्ताओं के पहल पर समाज के कमजोर और उपेक्षित लोगों की यथोचित मदद की जा रही है उपरोक्त समाजसेवियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के परेशान लोगों की यथासंभव मदद करके इस लॉक डाउन के दौरान उचित सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं इसमें समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय समिति युवा बलरामपुर द्वारा एक सम्मानित समाचार पत्र में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए उस पर तत्काल अमल किया गया ग्राम आहार पाकड़ में गरीबी में जूझ रहे हैं पप्पू ने कई बार  प्रधानमंत्री का आवास के लिए फार्म भरे थे अभी तक उनको प्रधानमंत्री का आवास नहीं बन पाया है जिसमें माटी छपरा त्रिपाल से छाया हुआ है रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी व रवि कसौधन के सहयोग से राशन सामग्री व सब्जी व सहयोग राशि दिया गया,अपनी मोटरसाइकिल से उसके घर पर जाकर सामग्री दिये, जिसमें सदर विधायक पलटू राम ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के फेसबुक पर देख कर तुरंत उसको संज्ञान लेऐ उसके घर पर राशन सामग्री दो लोगों को पहुंचाएं इन सबके बीच में जाकर बच्चे बहुत खुश हुए, इस परिवार में आठ लोग हैं पांच लड़कियां एक लड़का पति पत्नी है, ऐसे मामले एक और फुलवरिया बाईपास के जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने गरीबी से जूझ रही महिला की फोटो न्यूज़ बनाकर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के व्हाट्सएप पर भेजे इसको तुरंत संज्ञान में लिया 1 घंटे के अंदर तुरंत राशन व सब्जी व सहयोग राशि पहुंचा दिये बलरामपुर में ग्राम विशनापुर फुलवरिया बाईपास की विधवा महिला गरीबी से जूझ रही है यह महिला मदद की लगाई गुहार, इसके पति भी नहीं है, प्रधानमंत्री आवास व शौचालय नहीं मिला है इस महिला की साथ लड़कियां है जिसमें तीन की शादी हो चुकी है 4 लड़कियां की शादी अभी बाकी है,,इसी विधवा महिला जो बहुत ही गरीब है तथा उसके पास कोई रोजगार भी नहीं है तथा उसके कई छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जो काफी परेशानी स्थिति में थी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी द्वारा यथा उचित राशन सामग्री व सब्जी व सहयोग राशि आदि देकर मदद दी गई जिसकी समाज में लोग तारीफ कर रहे हैं


 

 



 

No comments:

Post a Comment