सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट
स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर के पूरे लम्बौआ वार्ड के मखदूम शाह मार्ग पर महीनों से पड़ी इंटरलॉकिंग कि नहीं हुई साफ सफाई व नालियों में भरा गंदगी का अंबार आपको बताते चलें कस्बा सिद्धौर के पूरे लम्बौआ वार्ड के मखदूम शाह मार्ग पर नहीं हुई साफ सफाई इस कोरोना वायरस की महामारी में सरकार द्वारा स्वच्छ साफ कस्बा को रखने का आदेश दिया था सभासद को इसकी शिकायत करने पर भी अभी तक कोई निर्णय नहीं निकला लोगों ने बताया कि इस मखदूम शाह मार्ग पर एक भी बार नहीं हुई साफ सफाई नाही छिड़का गया ब्रोचिंग ना सैनिटाइज कर्मचारियों से कहने पर भी नहीं की गई साफ-सफाई
No comments:
Post a Comment