Thursday, May 21, 2020

खेल छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

शिवपुरी, 21 मई 2020/ मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष प्रोत्साहन स्वरूप खेल छात्रवृत्ति दी जाती है। इस वर्ष भी प्रतिभावान खिलाडियों को अधिकृत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति का प्रावधान है। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष खिलाड़ियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन पत्र 31 मई 2020 तक आॅनलाईन आमंत्रित किये गए है। 
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम,के,धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो खिलाडी विगत वर्ष माह अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक वित्तीय वर्ष की खेल उपलब्धियों में अधिकृत राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रतियोगिताआंे में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया हो तथा निम्नानुसार उद्देश्यों की पूर्ति करता हो वह सीधे आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइड http://mis.dsywmp.gov.in/sports_scholarship/Default.aspx पर आवष्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन कर सकता है। आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 निर्धारित की गई है। आॅनलाइन आवेदन करने में कोई परेषानी आ रही हो तो कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में कार्यालयीन समय में सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त सकता है। 
अधिकृत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेताओं को पुरूस्कार के लिए 01 अप्रैल, 2020 को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। खिलाडी शिवपुरी जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ संबंधित खेल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अपना स्वयं का आधारकार्ड एवं स्वयं के नाम से बैंक में संचालित बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न की जाना आवश्यक है तथा आवेदन पत्र जमा करते समय मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। आवेदक को विगत 01 वर्ष 01 अप्रैल 2019 से वर्तमान वर्ष 31 मार्च 2020 तक विगत वित्तीय वर्ष की खेल उपलब्धियांें की गणना की जाएगी। अधिकृत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों को दी जाएगी। खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र, खेल छात्रावास में निवासरत खिलाड़ियों एवं अन्य संस्थाओं से खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाडियों को आवेदन की पात्रता नही होगी।
आवेदक आवेदन सीधे विभागीय वेबसाइड पर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर  आॅनलाइन किया जा सकता है। आवेदन करने में कोई परेषानी आ रही है, तो कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी से कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक सम्पर्क कर सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेगा। 


No comments:

Post a Comment