Friday, May 22, 2020

लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रमणि खुलेआम दिखा रहे गुंडई




पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 नगर आयुक्त  इंद्रमणि जनता व पत्रकारों से करते हैं  अभद्रता से बात और अपने काम से हट रहे पीछे अरे कोई भी जनता उनके पास फोन करती है या कोई पत्रकार फोन करता है तो फोन उठाने में असमर्थ रहते हैं अगर फोन उठ भी जाता है तो धमकी देने लगते हैं और अभद्र व्यवहार से बात करने लगते हैं ,यह लगातार चलता रहा है इनको ना तो सरकार का डर है ,न प्रशासन का खौफ जिस प्रकार से खुलेआम सरकार को अंधेरेमें रखकर दिखा रहे हैं ठेंगा ,नगर आयुक्त पूरी तरह उतारू है गुंडई पर जनता की समस्या को लेकर के पत्रकार ने जब फोन किया तो उल्टा जनता की समस्या को सुनने के बजाय पत्रकार को ही नगर आयुक्त लगे धमकाने धमका करके फोन काट दिया ,मामला बालागंज  चौराहे पर  शौचालय और पानी का एटीएम  जिसको पश्चिम विधानसभा विधायक  सुरेश श्रीवास्तव लखनऊ में या संयुक्ता भाटिया सभी लोगों के द्वारा उद्घाटन किया गया था ,कुछ दिन तक एटीएम को अच्छी तरीके से चलाया गया और जनता को बहुत ही लाभ मिला और संतुष्टि मिली लेकिन लगभग 5 महीने से एटीएम बंद पड़ा हुआ है , लॉक डॉउन के दौरान ड्यूटी पर लगे  पुलिसकर्मी वहांआने जाने वाले राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा , पानी के लिए तरस रहे लोगों को एटीएम  को चालू करवाने के लिए नगर आयुक्त को जब फोन मिलाया तो क्रोध से बात करने लगे और कहने लगे कि मैं नहीं करवा पाऊंगा उसके बाद जब पत्रकार ने फोन मिलाया तो 2 दिन उठाया नहीं जब तीसरे दिन फोन उठाया तो अभद्रता से बात की और तुरंत फोन काट दिया और कहा जो करना है कर लो ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment