Tuesday, May 19, 2020

लॉक डाउन 4 के दौरान एक गरीब परिवार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराई शादी




पुष्पेंद्र सिंह /प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

राजधानी लखनऊ  में लॉक डाउन 4.0 के दौरान  एक  परिवार ने अपनी बेटी की करवाई शादी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करा कर दुल्हन और दूल्हा  ने मार्क्स और सेनिटाइजर का प्रयोग किया इस शादी में लगभग 10 से 15 लोग उपस्थित होकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी को संपूर्ण रूप से करवाया लड़की का नाम शालिनी शुक्ला की के पिता अशोक कुमार शुक्ला और लड़के का नाम आलोक त्रिवेदी पिता का नाम राज कुमार त्रिवेदी व अन्य सभी परिवार के लोग उस शादी में उपस्थित रहे और यह शादी राजाजीपुरम के तालकटोरा मैं संपन्न की गई । सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए माक्सवर सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया मोहल्ले वासियों ने लड़की को विदा किया। सहयोग कारी लोग जैसे नीरज गंभीर भी वहां पर मौजूद रहे जिन्होंने एक परिवार की सहायता करके उनकी शादी का संपूर्ण कार्य कराया  उनके लड़की के चाचा का नाम राजीव शुक्ला वह गणेश शुक्ला और राम किशन शुक्ला और भी लोग वहां पर मौजूद रहे जिन्होंने शादी कराने पर सहायता व मदद की शादी बड़ी ही सुरक्षित पूर्वक संपन्न की गई


 

 




 


No comments:

Post a Comment