विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ में भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री ,सीतापुर प्रभारी व लखनऊ डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन दिनेश तिवारी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों से संपर्क कर लॉकडॉउन में वर्तमान स्थितियों व समस्याओं का जायजा लिया व सहकारिता द्वारा कराए जा रहे सहायता के कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम सेवा उपलब्ध कराई गई है व सहकारी समितियों को गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे किसान वर्ग को समुचित धन राशि उपलब्ध हो सके एवं अन्य जो समस्याएं आ रही है उसको माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया जाएगा ।। चर्चा में भाग लेने में प्रमुख रूप से उन्नति सोशल फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शिवांश विक्रम सिंह, सदस्य शाश्वत सिंह ,अमित सिंह राठौर , मुदित कृष्णा वा बलरामपुर सदर विधायक प्रतिनिधि आनंद राजपूत ने भी अपने विचार रखे।।
Comments
Post a Comment