Tuesday, May 12, 2020

महाराष्ट्र के बांद्रा से लौटे 12 मजदूरों को किया गया कॉरन्टीन






हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)माया नगरी मुंबई के बांद्रा में एक सिलाई कारखाने में काम करने वाले बारह मजदूरों को लेकर एक पिकअप डाला जब पाली नगर में पहुंचा तो स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई  निजामपुर पुलिया पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद पाली पुलिस ने पिकअप डाले पर मौजूद सभी मजदूरों को नगर की पीएचसी पर ले गई जहां सभी  की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सेठ बाबू राम भारती इंटर कॉलेज में चौदह दिनों के लिए क्वाराटाइन कर दिया गया।

कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के मुंबई मे बांद्रा के  एक सिलाई कारखाना काम करने वाले पाली नगर के इमाम चौक, रामनगर, काजीसराय, मालिकाना, आबिद नागर मोहल्लो के दश व हरदोई के कछौना व  बिहार प्रांत के एक एक कुल बारह मजदूरों को लेकर तीन दिनो की सफर करने के बाद जब एक पिकअप डाला मंगलवार को जब पाली नगर मे पहुचा जिसकी जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई , अधिशासी अधिकारी अश्विनी कुमार शुक्ला, वा नगर के निजामपुर पुलिया पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद एसआई बृजेश सिंह कांस्टेबल विपिन कुमार आदि पिकअप डाले को रोककर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां सभी कामगारों की विधिवत थर्मल स्क्रीनिंग हुई इसके उपरांत सभी को सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वाराटाइन  सेंटर में चौदह दिनो के लिए क्वाराटटीन कर दिया गया पिकअप डाला चालक लियाकत अली निवासी बहराम नगर  बांद्रा महाराष्ट्र ने बताया की गाड़ी में मौजूद सभी 12 कामगारों की बांद्रा में जांच हुई थी वहीं से प्रशासन द्वारा जारी के किए गये पास और निर्देश पर सभी को पाली छोड़ने आए हैं अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि वारह में से दश मजदूर पाली नगर के विभिन्न मोहल्लों के निवासी हैं कस्बा इंचार्ज बृजेश सिंह के मुताबिक नगर में अन्य लोग भी बाहर से आए हैं उनकी जानकारी पुलिस को है जल्द ही उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।


 

 



 



No comments:

Post a Comment