Tuesday, May 12, 2020

नगर क्षेत्र शाहाबाद में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड में






शाहाबाद,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)- पूरे विश्व में कोरोना महामारी अपने पैर पसार चुकी है  भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नित नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। आदेशों के क्रम में प्रशासन लगातार सख्ती किए हुए हैं इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है शाहाबाद नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल के रहने वाले शब्बू, फुरकान  गुजरात के वापी क्षेत्र में स्टील फैक्ट्री में काम करने गए थे ।अभी कुछ दिनों पहले ही दोनों श्रमिक  वहां से वापस आए थे। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन दोनों श्रमिकों के सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजे थे । कल किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में हरदोई जनपद के शाहाबाद नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल के रहने वाले शब्बू, फुरकान  कोरोना  पॉजिटिव पाए गए   दोनों मजदूरों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट स्थानीय शाहाबाद प्रशासन को मिलते ही एहतियातन रात में ही सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह ,एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रवीण दीक्षित, कोतवाल महेश चंद्र पांडे, सरदार गंज चौकी प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी , हल्का लेखपाल अनिल त्रिपाठी अल्लाहपुर सैदीखेल पहुंचे और दोनों मरीजों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।एहतियात के तौर पर मोहल्ले को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।


 

 



 



No comments:

Post a Comment