Wednesday, May 13, 2020

महिला कल्याण समिति और राष्ट्रीय महिला दल ने लाक डाउन में पहुंचाया लोगों के घरों में राशन और भोजन

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

महिला कल्याण समिति और राष्ट्रीय महिला दल की फाउंडर और अध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव दिन रात एक करते हुए कोई भूखा ना सोए इस बात को ध्यान में रखते हुए मोदी जी के सपने को साकार करने में लगी हुई है ,वे गरीबों की बस्तियों में जा जाकर उनका दुख-दर्द पूछ कर उनके घरों में राशन और भोजन दोनों की व्यवस्था कर रही है जब से लाक डाउन हुआ है ,तब से वह चाहे दिन हो चाहे रात हो कहीं से भी कोई फोन आ जाता है तो वे तुरंत कुछ क्षेत्र में पहुंचकर प्रवासी मजदूरों की सहायता कर रही है उन्होंने महिलाओं को मास्क बनाना भी सिखाया और स्वनिर्मित मास्क भी मजदूर बहनों को बांटे उनका कहना है कि मेरी संस्था का नाम महिला कल्याण समिति है तो इसके अंतर्गत हम हर महिला की सहायता कर रहे हैं कोई भी महिला उनके पास आ जाए तो उसको भी खाली हाथ वापस नहीं करती हैं उनके संघर्ष की लड़ाई भी उनके साथ बराबर खड़े होकर लड़ती आ रही है इसीलिए उन्होंने राष्ट्रीय महिला दल का निर्माण किया उसकी संरक्षिका वे स्वयं है उन्होंने राष्ट्रीय महिला दल का निर्माण इसी कारण किया कि कोई भी महिला अब लाचार नहीं है नारी अबला नहीं सबला है , अब किसी भी नारी के साथ अन्याय नहीं होगा ।उन्होंने 1090 में भी अपनी महिलाओं को ट्रेनिंग दिलाई है, उन्हें समाज कल्याण द्वारा और एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

अंत में उन्होंने कहा -कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है सबको जीवन देने वाली मौत भी तुझ से हारी है।

 

 

No comments:

Post a Comment